लोगों का काम है कहना.....पंजाब के खिलाफ क्यों 9वें नंबर पर धोनी ने की बैटिंग?, हुआ खुलासा

लोगों का काम है कहना.....पंजाब के खिलाफ क्यों 9वें नंबर पर धोनी ने की बैटिंग?, हुआ खुलासा


नई दिल्ली।

आईपीएल 2024 में  धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में धोनी के 9वें नंबर पर बैटिंग करने पर सवाल उठाए जा रहे थे, ऐसा कहा जा रहा था कि ये कौन सी स्ट्रैटजी है...उनको ऊपर आना चाहिए था, लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है कि क्यों वो 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए? धोनी के पैर में चोट लगी थी, वह उस मैच में बैटिंग करना नहीं चाहते थे क्योंकि उन्हें कीपिंग भी करनी थी, लेकिन जब विकटों का पतझड़  लगा तो उन्हें मजबूर होकर बैटिंग के लिए उतरना पड़ा। 

एक सूत्र के हवाले से यह खुलासा किया गया है कि धोनी किसी स्ट्रैटजी के कारण नीचे खेलने नहीं उतरे। उन्हें पैर में लगी चोट की वजह से समस्या थी। सूत्र ने बताया कि जो लोग धोनी की आलोचना कर रहे हैं, वे नहीं जानते कि धोनी ने हमेशा टीम के लिए त्याग किया है। अब लोग कुछ भी कहते रहे, उनका काम है कहना.. वह अपना लगतार शत-प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं और दे भी रहे हैं। उनकी इस काबिलियत की वजह से ही सभी को उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होगी। 

बता दें कि धोनी इस मुकाबले में अच्छी बैटिंग नहीं कर सके थे। वह हर्षल पटेल के ओवर में पहली ही गेंद का सामना करते हुए आउट हो गए थे। धोनी ने इस आईपीएल में काफी कम बैटिंग की है। लेकिन उन्हें जब भी मौका मिला है। उनके बल्ले से रन जरूर निकले हैं। धोनी ने इस आईपीएल में अब तक कुल 49 गेंदों का सामना किया है और 224 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 110 रन बनाए हैं। 

Comments