मां की एक दोस्त के घर तलवारबाजी के बारे में जाना, एक लकड़ी की स्टीक से शुरू की प्रैक्टिस, दिल्ली की 13 साल की लड़की बन गई नेशनल चैंपियन
मां की एक दोस्त के घर तलवारबाजी के बारे में जाना, एक लकड़ी की स्टीक से शुरू की प्रैक्टिस, दिल्ली की 13 साल की लड़की बन गई नेशनल चैंपियन
अब इंटरनेशनल मेडल जीतना है सपना, तीन साल के अभ्यास में 2 स्टेट और 1 नेशनल मेडल किया है अपने नाम
नई दिल्ली।
दिल्ली की एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका की 13 साल की बेटी आरोही यादव ने आंध्र प्रदेश में हुई 25वीं सब जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। आरोही ने सब जूनियर वूमंस सेबर स्पर्धा में जमवाल अंताल्य को 15-10 अंक से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। आरोही ने नेशनल में गोल्ड जीतने से पहले दो स्टेट गोल्ड भी अपने नाम किए हैं। उनका अब इंटरनेशनल मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करने का सपना है। वह भारत की टॉप तलवारबाज भवानी देवी को अपना आदर्श मानती हैं।
दोस्त के घर देखे इक्यूपमेंट, जागा खेल से प्यार
आरोही की मां ऋतु यादव राज नगर के एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं। आरोही की मां ऋतु यादव ने बताया कि तीन साल पहले वह अपनी एक दोस्त के यहां पर गई थीं। वहां पर उनके बच्चों के फेंसिंग इक्यूपमेंट मेरी बेटी ने देखे थे। मेरी बेटी ने वहीं फेंसिंग के बारे में कुछ जानकारी भी ली थी। फिर एक दिन मैने लकड़ी की एक स्टीक से अपनी बेटी को इसका अभ्यास करते देखा। पूछने पर उसने बताया कि उसने इंटरनेट पर सर्च कर इसके नियमों के बारे में जानकारी ली है, उसे यह खेल अच्छा लगा तो वह इसका अभ्यास करने लगी। ऋतु बताती है कि इस बारे में जब उन्होंने अपने पति राकेश यादव से बात की तो उन्होंने आरोही को सपोर्ट करने का फैसला कर लिया। इसके बाद उन्होंने आरोही का एडमिशन द्वारका की डायनामो फेंसिंग अकादमी में करा दिया। जहां कोच मनोज की देखरेख में आरोही के खेल में बहुत सुधार आया है। इसके चलते ही अभी तक आरोही दो स्टेट में और अब नेशनल में गोल्ड जीत चुकी है।
आईआईटी में दाखिला लेने की है प्लानिंग
आरोही अभी डीपीएस द्वारका में 9वीं कक्षा में पढ़ रही हैं। 13 साल की आरोही से हुई बातचीत में उसने बताया कि वैसे उसका फोकस देश के लिए मेडल जीतने का है। इसके अलावा वह आईआईटी में दाखिला लेना चाहती हैं और इसके लिए वह अपने पढ़ाई पर भी फोकस बनाए हुए हैं। उनका इस खेल में आने से पहले पहला प्यार बुक रीडिंग था। उन्हें किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। उसने बताया कि फेंसिंग के अलावा वह टेबल टेनिस भी खेलती हैं।
Yup.. it’s a real story..love u niece..may u shine like a star.. and let sky be the limit for you.. you go girl..
ReplyDelete