एशियन गेम्स 2023: 'लेडी सहवाग' शेफाली ने रचा इतिहास, टी-20 में 50 छक्के और भारत की ओर से अर्धशतक लगाने वाली पहली सबसे युवा बल्लेबाज बनीं

एशियन गेम्स 2023: 'लेडी सहवाग' शेफाली ने रचा इतिहास, टी-20 में 50 छक्के और भारत की ओर से अर्धशतक लगाने वाली पहली सबसे युवा बल्लेबाज बनीं



नई दिल्ली। 

चीन के हांगझू में एशियन गेम्स का आगाज हो चुका है। क्रिकेट में भारत और मलेशिया टीम के बीच क्वार्टरफाइनल मैच में भारत की शेफाली वर्मा ने धमाका कर दिया है। वह एशियन गेम्स में भारत की ओर से अर्धशतक जमाने वाली जहां पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 50 छक्के लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बनने का गौरव भी उन्हें प्राप्त हुआ है। इस मैच में शेफाली ने 39 गेंद पर 67 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 5 छक्के उन्होंने लगाए। बारिश से बाधित मैच में अधिक वरियता के चलते भारत ने सेमीफाइनल में पहुंच गया है। 

बता दें कि इस समय शेफाली वर्मा की उम्र केवल 19 साल है और जिस अंदाज में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रही हैं वह कमाल का है। शेफाली ने क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। यही कारण था कि बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय महिला टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 173 रन बनाए। मैच में मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेश‍िया के ख‍िलाफ एश‍ियन गेम्स 2023 के बार‍िश से बाध‍ित मैच में सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शेफाली के अलावा भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 47 रन  और भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 रन बनाए। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला रविवार 24 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश और हांग-कांग टीम के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच की विजेता टीम के साथ खेलेगी।


Comments