अब दिल्ली मेट्रो में पास की सुविधा, 200 रुपये में बनेगा पास और जितना मर्जी घूमो

अब दिल्ली मेट्रो में पास की सुविधा, 200 रुपये में बनेगा पास और जितना मर्जी घूमो



10 दिनों तक ले सकते इसका फायदा

नई दिल्ली।

दिल्ली मेट्रो में जी-20 के दौरान एक नई सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत डीटीसी बस की तरह दिल्ली मेट्रो में पास बनवाया जा सकेगा। जिससे आप दिनभर जितना मर्जी दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर दिल्ली दर्शन का फायदा उठा सकेंगे। डीएमआरसी ने इस पास का नाम टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड रखा है। अगले 10 दिनों तक ही इसका फायदा अभी उठाया जा सकता है। लेकिन हो सकता है कि भविष्य में इस योजना को दोबारा परवान चढ़ाया जाए। फिलहाल इस योजना के तहत 4 से 13 सितंबर के बीच चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर यह कार्ड बनवा सकते हैं। 

टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड्स' 3 और 5 दिनों के लिए जारी किए जाएंगे। एक दिन की वैलिडिटी वाला कार्ड 200 रुपये में बनवाया जा सकता है तो 3 दिन के लिए 500 रुपये में कार्ड बनवा सकते हैं। इसमें 50 रुपये रिफंडेबल सिक्यॉरिटी डिपॉजिट है। एक या 3 दिन का कार्ड बनवाकर आप असीमित यात्रा कर सकते हैं। एक दिन का कार्ड बनवाने पर आप रात को आखिरी मेट्रो मिलने तक सफर कर सकते हैं। दिल्ली में लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम, कालकाजी मंदिर जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं। वैसे तो यह जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखकर यह कार्ड जारी किया गया है लेकिन इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। 

इन स्टेशनों पर मिलेगा कार्ड

1. कश्मीरी गेट

2. चांदनी चौक

3. चावड़ी बाजार

4. नई दिल्ली

5. राजीव चौक

6. पटेल चौक

7. केंद्रीय सचिवालय

8. उद्योग भवन

9. लोक कल्याण मार्ग

10. जोर बाग

11. दिल्ली हाट

12. लाल किला

13. जामा मस्जिद

14. दिल्ली गेट

15. आईटीओ

16. मंडी हाउस

17. जनपथ

18. खान मार्केट

19. जेएलएन स्टेडियम

20. जंगपुरा

21. लाजपत नगर

22. बाराखंबा रोड

23. रामकृष्ण आश्रम मार्ग

24. झंडेवालान

25. सुप्रीम कोर्ट

26. इंद्रप्रस्थ

27. साउथ एक्सटेंशन

28. सरोजनी नगर

29. छतरपुर

30. कुतुब मीनार

31.होज खास

32. नेहरू प्लेस

33. कालकाजी मंदिर

34.अक्षरधाम

35. टर्मिनल 1 आईजीआई एयरपोर्ट

36. करोल बाग


Comments