राष्ट्रीय खेल दिवस पर नीरज का तोहफा: ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरा स्थान, जूलियन वेबर ने जीता खिताब

राष्ट्रीय खेल दिवस पर नीरज का तोहफा: ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरा स्थान, जूलियन वेबर ने जीता खिताब


नई दिल्ली।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ाने एक बार फिर भारतीय खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। ज्यूरिख में आयोजित प्रतिष्ठित डायमंड लीग में नीरज ने 85.01 मीटर की शानदार थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि ऐसे समय आई है जब देश राष्ट्रीय खेल दिवस मना रहा था। नीरज की इस कामयाबी ने इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।

जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.51 मीटर की थ्रो कर डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया, जबकि कैशरोन वालकॉट ने 84.95 मीटर थ्रो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। नीरज की थ्रो भले ही उन्हें खिताब न दिला सकी, लेकिन उनके प्रदर्शन ने एक बार फिर भारत का तिरंगा विश्व मंच पर लहराया।

पानीपत के खंडरा गांव से ज्यूरिख तक का सफर



हरियाणा के पानीपत जिले के ग्रामीण क्षेत्र खंडरा गांवसे निकलकर दुनिया के सबसे बड़े खेल मंच पर चमकने वाले नीरज चोपड़ा का यह सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने 2012 में हरिद्वार में आयोजित नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

2015 में केरल में आयोजित नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स हरियाणा की ओर से खेलते हुए नीरज ने शानदार प्रदर्शन किया। फिर आया 2020 का ओलंपिक, जहां उन्होंने इतिहास रचते हुए भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहला स्वर्ण पदक दिलाया। यह उपलब्धि भारतीय एथलेटिक्स के लिए मील का पत्थर साबित हुई।

डायमंड लीग में लगातार चमक

नीरज चोपड़ा ने 2021 में डायमंड लीग ट्रॉफी जीतकर भी देश का नाम रोशन किया था। इस बार भले ही खिताब उनके हाथ से निकल गया, लेकिन दूसरा स्थान हासिल करना कोई छोटी बात नहीं है। नीरज लगातार इस लीग में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, जो उनके शानदार फॉर्म और मेहनत को दर्शाता है।

बधाइयों की झड़ी

नीरज की इस सफलता पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ग्रीवेंस कमेटी मेंबर राजकुमार मिटान ने कहा, “नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है। डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल करना आसान नहीं होता। यह उनकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण का नतीजा है। हमें विश्वास है कि आने वाले एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वे देश को गौरवान्वित करेंगे।”

वहीं, मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड़ ने कहा, “राष्ट्रीय खेल दिवस पर नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन देशवासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। उन्होंने ज्यूरिख में तिरंगा लहराकर भारत का नाम ऊंचा किया। नीरज हमारी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं और उनका यह फॉर्म भविष्य में और बड़ी उपलब्धियों का संकेत है।”

नीरज की इस कामयाबी पर एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह और महासचिव प्रदीप मलिक ने बधाई दी। सभी ने उम्मीद जताई कि नीरज आने वाले एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत के लिए स्वर्णिम इतिहास रचेंगे।

Comments